Watch: 'पानी की तेज रफ्तार के बीच कंधे पर बस्ता और हाथ में रस्सी...' जान पर खेलकर ऐसे स्कूल पहुंचते हैं स्टूडेंट्स
Odisha: ओडिशा के गंजम जिले में कुछ छात्र स्कूल पहुंचने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे नदी पार करते दिख रहे हैं.
Odisha: ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam District) से एक वीडियो देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्र (School Students) अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे नदी पार करते दिख रहे हैं. पुल (Bridge) नहीं होने के चलते बच्चे स्कूल पहुंचने के लिए तेज बहाव वाली नदी को रस्सी से पार कर रहे हैं. मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने राज्य सरकार द्वारा पुल का निर्माण करने में विफलता की आलोचना की.
बताया जा रहा है कि हर साल बारिश के मौसम में गंजम जिले के लोगों को पुल ना होने की चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी से नदी पार करने को मजबूर होते हें. इस बीच स्कूल प्रशासन समेत जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने इस पूरी घटना की जानकारी होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि, मीडिया के जरिए मुझे इस बारे में जानकारी मिली. हम इसका समाधान निकालने के लिए स्थानीय विधायक समेत जिला शिक्षा अधिकरी से बातचीत करेंगे.
#WATCH | Odisha: Tribal students in the Ganjam district's Behrampur are forced to cross the river with the help of a rope to reach their school (12.07) pic.twitter.com/dxeH1NLXrX
— ANI (@ANI) July 13, 2022
अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान
दरअसल, ओडिशा के सभी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून की भारी बारिश के चलते नदिया उफान पर हैं. पिछले 24 घंटे में ओडिशा में सामान्य से 81 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की पूरी संभावना है जिसको देखते हुए समुद्र तटीय इलाके समेत आंतरिक ओडिशा के जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें.
National Emblem Row: अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का सरकार ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?