नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर बॉयज़ लॉकर रूम के ग्रुप से जुड़ी हुई बड़ी खबर आई है. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने दिल्ली के नामी स्कूल के छात्र को हिरासत में लिया है. साइबर सेल ने उसके मोबाइल फोन को जब्त किया है. ग्रुप के करीब 20 और लड़कों की पहचान हुई है. ये सभी दाक्षिणी दिल्ली के 4-5 स्कूलों के छात्र हैं. बाकी छात्रों की भी पहचान हुई है जल्द पूछताछ होगी.


दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इंस्टाग्राम एडमिनिस्ट्रेशन को एक पत्र लिखकर इस ग्रुप के बारे में डिटेल मांगी है. पुलिस ने suo moto लेते हुए आईटी एक्ट 66 और 67A के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.


दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं. ये बातें इतनी आपत्तिजनक हैं कि हम इन्हें लिख भी नहीं सकते. तस्वीरें इंस्टाग्राम के एक चैट ग्रुप 'बॉयज लॉकर रूम' की हैं. इस ग्रुप में न सिर्फ लड़कियों की फोटो अपलोड की जाती हैं बल्कि उनसे छेड़छाड़ करके उन पर अभद्र टिप्पणियां भी की जाती हैं. कम उम्र की लड़कियों के बारे में अश्लील और अनैतिक हरकत की वजह से समाज में ग्रुप को लेकर बहुत चिंता है. मां-बाप-नेता और प्रशासन आशंका से भरे हुए हैं.


अब सवाल उठता है कि इस ग्रुप की सच्चाई लोगों के सामने कैसे आई? दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा दक्षिणी दिल्ली की एक लड़की ने किया. लड़की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा-


दक्षिण दिल्ली के 17-18 साल की उम्र के लड़कों का एक ग्रुप है, जिसका नाम 'बॉयज लॉकर रूम' है, जहां कम उम्र लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाया जा रहा था. मेरे स्कूल के दो लड़के इसका हिस्सा हैं.


मामले ने जब तूल पकड़ा तो दिल्ली महिला आयोग भी एक्शन में आ गया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में इंस्टाग्राम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया. स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर दिया है. ये लड़के जल्द से जल्द गिरफ्तार होने चाहिए.


यह भी पढ़ें-


लॉकडाउन के बीच जमकर बिकी शराब, यूपी में 300 करोड़ तो राजस्थान में दो घंटे में 59 करोड़ की बिक्री