नई दिल्ली: कोरोना काल में महामारी के बीच राज्य एहतियात के साथ धीरे धीरे स्कूल और बाकी सेवाओं को शुरू कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश और पंजाब में सात महीने के बाद माध्यमिक शिक्षा के स्कूल -कॉलेजे आज से खुलने जा रहे हैं. पंजाब के अस्पतालों में आज से ओपीडी सेवा भी आज से बहाल हो जाएगी. साथ ही अत्याधिक सावधानी के साथ सर्जरी की भी इजाजत दी गई है.


उत्तर प्रदेश में दो शिफ्ट में चलेंगे स्कूल, अभिवावक की लिखित मंजूरी जरूरी
अभी सिर्फ नौवीं से बारहवीं क्लास के वही स्टूडेंट्स स्कूल आकर पढ़ाई कर सकेंगे, जिनके अभिभावक उन्हें कालेज आने की लिखित मंजूरी देंगे. स्कूल दो शिफ्ट में चलेंगे. पहली शिफ्ट सुबह 8.50 से 11.50 तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.20 से 3.20 तक होगी. विद्यालयों को शिफ्ट के टाइम में थोड़ा बदलाव करने की छूट है. लेकिन एक शिफ्ट 3 घंटे से ऊपर नही होगी. पहली शिफ्ट में कक्षा 9 व 10 और दूसरी शिफ्ट में कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं चलेंगी.


प्रदेश में यूपी बोर्ड, CBSE और CISCE के कुल मिलाकर 52,510 स्कूल है. इनमें यूपी बोर्ड के 27355, CBSE के 22618 और CISCE के 2537 स्कूल है. यूपी बोर्ड के 27355 विद्यालयों में 2285 सरकारी, 4512 अनुदानित और 20558 प्राइवेट स्कूल है. लखनऊ में तीनों बोर्ड के मिलाकर कुल 1040 स्कूल आज से खुलेंगे.


पंजाब में भी मिली स्कूल खोलने की इजाजत
कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए, पंजाब में आज से सरकारी स्कूलों को भी खोले जाने की इजाजत है. लेकिन इसके लिए पहले स्कूल को सैनिटाइज और डिस्इंफेक्ट करना होगा. साथ ही अभिभावकों की सहमति के साथ एसओपी अनिवार्य होगा. राज्य में कुछ निजी विद्यालय 15 अक्टूबर से ही खुल गए.


पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो गई और इस महामारी के 476 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,630 पहुंच गई. राज्य में संक्रमण से अब तक 4,012 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी कोविड-19 से संक्रमित 5,735 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को इस महामारी से स्वस्थ होने के बाद 958 लोगों को छुट्टी दे दी गई और इस तरह अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,17,883 पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें:

सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं से कहा- लोकतंत्र सबके मुश्किल दौर से गुजर रहा, जनता के लिए संघर्ष करें