Schools Closed: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीर खींच दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत कई राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 184 दिनों बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 81 हजार नए केस दर्ज हुए हैं. जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल-कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. जानिए अपने राज्य का हाल.


दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूल बंद


दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अगला आदेश जारी किए जाने तक नए अकादमिक सत्र में किसी भी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. हालांकि, नए अकादमिक सत्र में शिक्षण गतिविधियों को विद्यार्थियों के लिए एक अप्रैल 2021 से डिजिटल माध्यमों से शुरू किया जा सकता है.


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च में दिल्ली के स्कूलों को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले ही बंद कर दिया गया . कई राज्यों ने जहां अक्टूबर में आंशिक तौर पर स्कूलों को फिर से खोल दिया था वहीं दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रैक्टिकल कार्यों के लिए नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोला था. दिल्ली के अलावा पंजाब, पांडिचेरी, गुजरात, हिमाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों ने भी फिलहाल छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.


उत्तर प्रदेश- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को अब चार अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जाए और मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए.


पंजाब- पंजाब में स्कूल और कॉलेज अगले सात दिनों तक और बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जांच और कोरोना वायरस टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का भी आदेश दिया. उन्हें अधिकारियों ने बताया कि मध्य मई तक ही रोजाना मामलों में गिरावट आने की उम्मीद है. हाल के सर्वेक्षण में सामने आया कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का जो नया स्वरूप सामने आया है, उसके मामले राज्य में भी तेजी से सामने आ रहे हैं. पंजाब में सोमवार कोविड-19 के 2,914 मामले सामने आये और 59 मरीजों की जान चली गयी.


मध्य प्रदेश- एमपी में शिक्षा विभाग ने कक्षा 01 से 8वीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.


गुजरात- गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक केवल ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने के लिए कहा है.


तमिलनाडु- तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है.


जम्मू कश्मीर के दो स्कूलों के 50 बच्चे संक्रमित


जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो स्कूलों के 50 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए. इनमें पांचवी कक्षा तक के 36 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अधिकारियों ने एक हफ्ते के लिए विद्यालयों को बंद कर दिया. स्वास्थ्य विभाग छात्रों के संपर्कों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाएगा और जांच करेगा.


यह भी पढ़ें-


कोरोना: हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड! अप्रैल में अक्टूबर जैसा हाल, 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा केस


दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, एक हफ्ते में ब्लूप्रिंट देगी 6 सदस्यीय कमेटी