जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद, कोरोना का बढ़ रहा है कहर
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना के 471 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 109,854 हो गई. वहीं संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 103,082 तक पहुंच गई.
जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में कोरोना के लागातार बढते मामलों और भारी बर्फबारी जारी रहने की वजह से ये फैसला लिया गया है.
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना के 471 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 109,854 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में और 492 मरीज ठीक हुए. इसके साथ संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 103,082 तक पहुंच गई.
एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, 471 नए मामलों में से 260 जम्मू संभाग से और 211 कश्मीर संभाग से हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक 109,854 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हैं. रविवार को और 5 मौत होने के साथ अब तक 1,685 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. अब सक्रिय मामलों की संख्या 5,087 है.
कोरोना संकट के बीच जम्मू-कश्मीर पंचायत उपचुनाव में 64% मतदान जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के पहले चरण में पंच पदों के लिए 64 फीसदी और सरपंच पदों के लिए 57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिला विकास परिषद (डीडीसी) के साथ ही शनिवार को पंचायतों के रिक्त पदों के लिए भी मतदान हुआ था. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को पिछले साल निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार हुए मतदान में लोगों का उत्साह देखने को मिला.
जम्मू संभाग के रामबन जिले में पंच पद के लिए सबसे अधिक 77.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि कश्मीर संभाग के शोपियां में सबसे अधिक 86.74 फीसदी मतदान हुआ. इसी तरह, सरपंच पद के लिए जम्मू जिले में सबसे अधिक 77.24 फीसदी वोट पड़े.
ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा मेले पर कोरोना का साया, बाहरी श्रद्धालुओं के अयोध्या आने पर लगाई गई पाबंदी
दिल्ली: लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच हजार से कम मामले, 68 लोगों की गई जान