दिल्ली में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला
दिल्ली में पांच अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार ने यह आदेश जारी किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में पांच अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगे.
शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि स्कूल के प्राचार्यों को ऑनलाइन कक्षाओं या किसी अन्य कार्य के सुचारू संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को बुलाने के लिए अधिकृत किया जाता है. कोरोना वायरस के फैलने के बाद देश भर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों को 16 मार्च से बंद कर दिया गया था.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल को पांच अक्टूबर तक बंद रखने संबंधी आदेश जारी किया गया है. गुरुवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4432 नए मामले सामने आए थे और 38 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 34 हजार 701 हो गई.