Schools In India: देशभर में सरकारी स्कूलों की संख्या साल 2018-19 में कम हुई है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों की संख्या में 3.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. स्कूल शिक्षा विभाग की इकाई UDISE की रिपोर्ट की मुताबिक, सरकारी स्कूलों की संख्या साल 2018-19 में 10 लाख 83 हजार 678 थी जो साल 2019-20 में गिरकर 10 लाख 32 हजार 570 हो गई है.
रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 51 हजार 108 स्कूल बंद हो गए हैं. वहीं, प्राइवेट स्कूल की बात करें तो ये संख्या बढ़ गई है. देशभर में प्राइवेट स्कूलों की संख्या 3 लाख 25 हजार 760 हुआ करती थी जो अब 3 लाख 37 हजार 499 हो गई है. जिसके मुताबिक, प्राइवेट स्कूल की संख्या में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.बीते हफ्ते 2020-21 के आकड़े जारी हुए जिसमें सरकारी स्कूलों की संख्या में फिर गिरावट देखने को मिली है. अब ये संख्या गिरकर 10 लाख 32 हजार 49 हो गई है जिसका कारण कोरोना महामारी मानी जा रही है.
बिहार, बंगाल में संख्या में हुआ इजाफा
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की संख्या पर नज़र डालें तो इनमें गिरावट देखने को मिली है. सितंबर 2018 में स्कूलों की संख्या जहां 1 लाख 63 हजार 142 थी जो 2020 सितंबर में गिरकर 1 लाख 37 हजार 68 हो गई है. बंगाल, बिहार में इस संख्या में इजाफा देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें.