Schools Reopen Update: मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, हरियाणा समेत अब तक इन राज्यों ने स्कूल खोलने का किया एलान, देखें लिस्ट
Schools Latest Update: कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है. इसके बाद सरकारों ने कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है.
![Schools Reopen Update: मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, हरियाणा समेत अब तक इन राज्यों ने स्कूल खोलने का किया एलान, देखें लिस्ट Schools Reopen Update So far states including Madhya Pradesh West Bengal Rajasthan Haryana have announced to reopen schools Know in detail Schools Reopen Update: मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, हरियाणा समेत अब तक इन राज्यों ने स्कूल खोलने का किया एलान, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/3e3855c1c64e7c3bbaa91d2f0c507bbd_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Education News: देश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी होने के बाद कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है. सोमवार को मध्य प्रदेश (MP) और पश्चिम बंगाल (WB) सरकार ने स्कूल खोलने का एलान किया. मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आगामी 1 फरवरी से खोले जाएंगे, जबकि पश्चिम बंगाल में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल और कॉलेज 3 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है. चलिए यह जान लेते हैं कि अब तक किन राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.
1. मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को बताया कि आगामी 1 फरवरी से राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.
2. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सोमवार को एलान किया कि राज्य में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूलों और कॉलेजों को आगामी 3 फरवरी से खोला जाएगा. इसके अलावा 7वीं तक के छात्रों को अभी ऑनलाइन क्लासेज के जरिए ही पढ़ाई करनी होगी.
3. राजस्थान में कोरोना के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने का एलान किया था. हालांकि स्कूलों को आनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी जारी रखना होगा.
4. हरियाणा सरकार ने आगामी 1 फरवरी से कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है. हालांकि अभी 9वीं तक के छात्रों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं दी गई है. इनकी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी.
5. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग कर राज्य में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है. राज्य में प्ले स्कूल और नर्सरी स्कूल अभी बंद रहेंगे. इसे लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा.
6. चंडीगढ़ प्रशासन ने गुरुवार को कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए कक्षा 10 से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी. ऑफलाइन क्लास के लिए 15 साल से अधिक उम्र के सभी विद्यार्थियों को कम से कम टीके की एक खुराक लगी होनी चाहिए.
Election Commission ने छोटी जनसभा करने की दी इजाजत, जानें क्या है नया नियम?
7. महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने बीती 24 जनवरी से कक्षा 1 से बारहवीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया था. राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 20 जनवरी को इस बात का एलान किया था. जबकि कुछ जगह हालातों क्यों देखते हुए स्थानीय प्रशासन को यह फैसला लेने का अधिकार दिया गया है.
8. उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. राज्य में 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र फिजिकल क्लासेस अटेंड कर सकेंगे, जबकि कक्षा 1 से 9 तक की क्लास अभी ऑनलाइन ही चलेंगी. हालात के मुताबिक अगला फैसला लिया जाएगा.
9. तेलंगाना में सभी सरकारी, निजी स्कूल, कॉलेज आगामी 1 फरवरी से फिजिकल क्लासेस फिर से शुरू करेंगे. सरकार ने पहले सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था.
10. त्रिपुरा में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल 31 जनवरी फिर से खुल गए हैं. इससे पहले, प्री-प्राइमरी से कक्षा 7 तक की कक्षाओं को 30 जनवरी तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि 8 से 12 तक की कक्षाओं को कोविड गाइडलाइन्स के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)