दिल्ली हिंसा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल, एहतियातन एग्जाम भी टाले गए
Delhi violence: अधिकारियों ने आज कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है.
नई दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली में 23, 24 और 25 फरवरी को हुई भारी हिंसा के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही हैं. प्रशासन और सामाजिक संगठन अमन बहाल करने के लिए प्रयासरत है. हालांकि अभी भी स्कूल बंद हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर स्कूल सात मार्च तक बंद रहेंगे और फिलहाल परीक्षाएं भी नहीं होंगी.
अधिकारियों ने कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए वार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है.
Situation not conducive for conducting examinations in violence-affected areas of northeast Delhi: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) February 29, 2020
बता दें कि हिंसा में 42 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने हिंसा को लेकर कुल 148 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने शुक्रवार को कहा कि हम अपराध के तस्वीरों का फिर से मुआयना कर रहे हैं.
हमने स्थिति पर काबू पा लिया है और हालात सामान्य हो रहे हैं. अधिकारियों के साथ क्षेत्रों में (बलों) की तैनाती रहेगी. हमने अमन समितियों के साथ करीब 400 बैठकें की हैं. सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं.
दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 'गोली मारो...' नारा लगाने वाले 6 युवक गिरफ्तार