एक्सप्लोरर
Advertisement
1 फरवरी से जम्मू-कश्मीर में इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, जानें क्या है तैयारी
कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी 1 फरवरी से स्कूल खुलने की जा रही हैं. राज्य में कोरोना के कारण करीब 10 माह बंद रहने के बाद स्कूल फिर से खुलेंगे. जम्मू डिविजन में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए प्रशासन और स्कूल संचालक तैयारियों में जुटे हुए हैं.
नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही कई राज्यों ने स्कूल-कॉलज खोलने की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर में भी स्कूल खोलने की तैयारियां की जा रही हैं. जम्मू संभाग के समर जोन के स्कूल खोलने की तैयारियां हो रही हैं. जम्मू डिवीजन में स्कूल 1 फरवरी से फिर से खोले जाएंगे. फिलहाल इस एरिया में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ही छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब 10 महीने बंद रहने के बाद स्कूल फिर से खुलेंगे.
प्रशासन की तरफ से की जा रही हैं तैयारियां
स्कूलों को खोलने के लिए प्रशासन और स्कूल संचालकों की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. स्कूल के परिसर की अच्छे तरीके से सफाई की जा रही है. स्कूल की बसों और कक्षाओं को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कोरोना के प्रति जागरूक रखने के लिए कुछ स्कूलों ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड सैनेटाइजेशन के चित्रों से जुडे पोस्टर भी चिपकाए हैं.
कोविड-19 से जुडे दिशानिर्देशों का करना होगा पालन राज्य के सभी स्कूलों में कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों को पालन करना होगा स्टूडेंट्स के आने से पहले स्कूल परिसर को अच्छे से तैयार रखना होगा. इसके साथ ही स्कूल में हैंड सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. कक्षा में निर्धारित संख्या में ही छात्रों की उपस्थित रखनी होगी. कोरोना से जुड़े नियमों के संबंध में प्रशासन पहले ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी चुका है. यह भी पढ़ें Delhi Blast: चलती कार से इजरायल एंबेसी के पास एक पैकेट फेंक कर चले गए थे आंतकी, पुलिस की छापेमारी जारी इजराइल एम्बेसी के नजदीक हुए ब्लास्ट के मामले एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज, अमित शाह ने ली अहम बैठकJammu and Kashmir: Schools in summer zones of Jammu division prepare to resume classes for students of standard 9th to 12th from February 1. Visuals from a school in Jammu city. pic.twitter.com/9DmwsrQbot
— ANI (@ANI) January 30, 2021
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
नौकरी
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion