प्रशासन की तरफ से की जा रही हैं तैयारियांस्कूलों को खोलने के लिए प्रशासन और स्कूल संचालकों की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. स्कूल के परिसर की अच्छे तरीके से सफाई की जा रही है. स्कूल की बसों और कक्षाओं को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कोरोना के प्रति जागरूक रखने के लिए कुछ स्कूलों ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड सैनेटाइजेशन के चित्रों से जुडे पोस्टर भी चिपकाए हैं.
कोविड-19 से जुडे दिशानिर्देशों का करना होगा पालन
राज्य के सभी स्कूलों में कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों को पालन करना होगा स्टूडेंट्स के आने से पहले स्कूल परिसर को अच्छे से तैयार रखना होगा. इसके साथ ही स्कूल में हैंड सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. कक्षा में निर्धारित संख्या में ही छात्रों की उपस्थित रखनी होगी. कोरोना से जुड़े नियमों के संबंध में प्रशासन पहले ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी चुका है.
यह भी पढ़ें
Delhi Blast: चलती कार से इजरायल एंबेसी के पास एक पैकेट फेंक कर चले गए थे आंतकी, पुलिस की छापेमारी जारी
इजराइल एम्बेसी के नजदीक हुए ब्लास्ट के मामले एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज, अमित शाह ने ली अहम बैठक