ISRO: चीन-पाकिस्तान खबरदार! इसरो अंतरिक्ष में लगा रहा 50 खुफिया आंखें, भारत की तरफ देखा तो खैर नहीं
ISRO News: इसरो के अध्यक्ष ने कहा कि, मजबूत राष्ट्र बनने की भारत के सपने को साकार करने के लिए, इसके सैटेलाइट्स बेड़े का वर्तमान आकार पर्याप्त नहीं है. इसे आज की क्षमता के मुकाबले दस गुना’ होना चाहिए.
ISRO Latest News: विज्ञान की दुनिया में भारत की ऊंची उड़ान जारी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. दरअसल, इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने गुरुवार (28 दिसंबर) को बताया कि भारत खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए अगले पांच वर्षों में 50 सैटेलाइट्स (उपग्रहों) को प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रख रहा है.
उन्होंने कहा, इनमें सैनिकों की आवाजाही पर नजर रखने और हजारों किलोमीटर क्षेत्र की तस्वीरें लेने की क्षमता के साथ विभिन्न कक्षाओं में उपग्रहों की एक परत का निर्माण शामिल होगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के वार्षिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी समारोह ‘टेकफेस्ट’ को संबोधित करते हुए सोमनाथ ने कहा कि बदलावों का पता लगाने, आंकड़ों के विश्लेषण के लिए एआई से संबंधित और डेटा आधारित प्रयासों के मामले में सैटेलाइट्स की क्षमता बढ़ाना अहम है.
वर्तमान में पर्याप्त नहीं सैटेलाइट बेड़े
उन्होंने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र बनने की भारत के सपने को साकार करने के लिए, इसके उपग्रह बेड़े का वर्तमान आकार पर्याप्त नहीं है और इसे ‘‘आज की क्षमता के मुकाबले दस गुना’’ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्पेसशिप देश की सीमाओं और पड़ोसी क्षेत्रों पर नजर रखने में सक्षम हैं.
असेंबल करने का काम हुआ पूरा
इसरो प्रमुख सोमनाथ ने कहा, ‘‘हमने अगले पांच वर्षों में 50 उपग्रहों को अंतिम रूप देने के लिए उनको असेंबल कर लिया है और इसे अगले पांच वर्षों से अधिक समय में इस विशेष भू-खुफिया जानकारी संग्रह में सहायता के लिहाज से भारत के लिए भेजा जा रहा है.’’ अगर भारत इस स्तर पर सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर सकता है तो देश के सामने आने वाले खतरों को बेहतर तरीके से कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें