Rajnath Singh Uzbekistan Visit: रूस (Russia) में पकड़े गए उज्बेक मूल के सुसाइड-बाम्बर का खुलासा होने के अगले ही दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का मंगलवार से उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan)  का तीन दीन का अहम दौरा शुरू हो रहा है. राजनाथ सिंह एससीओ संगठन के रक्षा मंत्रियों के सालाना सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद (Tashkent) की यात्रा पर जा रहे हैं. सोमवार को ही खबर आई थी कि रूस में पकड़े गए उज़्बेकिस्तान के आतंकी के निशाने पर भारत की सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े प्रतिनिधि थे. 


रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, राजनाथ सिंह 23-25 अगस्त के बीच ताशकंद की यात्रा के दौरान शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाईजेशन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की सालाना बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक के दौरान एससीओ सदस्य देशों के बीच रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और एक साझा बयान जारी किया जाएगा. राजनाथ सिंह 24 अगस्त को एससीओ बैठक को संबोधित करेंगे.


उज्बेकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे रक्षामंत्री
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ताशकंद की यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ताशकंद में उज़्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुरबानोव से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा कुछ और एससीओ देशों के रक्षा मंत्रियों से भी राजनाथ सिंह अलग से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इन देशों में रूस के रक्षा मंत्री शामिल हैं. लेकिन अभी तक चीन या फिर पाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों से कोई अलग से मीटिंग तय नहीं हुई है. आपको बता दें कि एससीओ में भारत, रूस, चीन, पाकिस्तान और उज़्बेकिस्तान सहित कुल आठ सदस्य देश हैं.


पिछले छह महीनों से चल रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध
गौरतलब है कि एससीओ देशों की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका में ठनी हुई है और रूस-यूक्रेन युद्ध भी पिछले छह महीने से चल रहा है. इसके अलावा पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है. लेकिन भारत के लिए सोमवार को एक बड़ी चौकान्ने वाली खबर सामने आई है.


कैसे हुआ साजिश का खुलासा?
रूस की सिक्योरिटी एजेंसियों ने उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया जो भारत की सत्ताधारी पार्टी (BJP) के किसी प्रतिनिधि की सुसाइड-बम से हत्या करने की साजिश रच रहा था. जानकारी के मुताबिक, ये सुसाइड-बॉम्बर रूस से टर्की और फिर भारत जाने की फिराक में था लेकिन उसी वक्त रूस (Russia) की फेडरेल सिक्योरिटी एजेंसी (एफसीए) ने उस धर-दबोचा. ताशकंद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे.


AAP Vs BJP: 'मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग' दावे ने ला दिया सियासी भूचाल, जानिए बड़ी बातें


MSP Committee Meeting: किसानों के प्रदर्शन के बीच MSP कमेटी की पहले दौर की हुई बैठक, 4 ग्रुप बनाए गए