नई दिल्ली: SC/ST एक्ट में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सड़क से लेकर संसद तक बवाल जारी है. आज लोकसभा में इस मामले पर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया और कहा कि मोदी सरकार दलितों के लिए गंभीर है. हमारी सरकार ने एससी-एसटी कानून को मजबूत किया है.


राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’सरकार SC/ST एक्ट को कमजोर नहीं करना चाहती, बल्कि हमारी सरकार के गठन के बाद इस कानून के प्रावधानों को और मजबूती देने का काम किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारी सरकार के खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं.’’

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘’हिंसा को देखते हुए इस मामले पर सरकार ने तत्परता दिखाई है. सरकार ने दो अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर भी कर दी है. अब सरकार की तत्परता पर संदेह जताने की गुंजाइश ही नहीं बचती है.’’ उन्होंने सदन को बताया, ‘’दौरान हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में छह, यूपी में एक और राजस्थान में एक शख्स की मौत हुई है.


इस दौरान राजनाथ सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से देश में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण समापन की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हंगामे की वजह से अब तक एक भी दिन सदन में सुचारू रूप से कामकाज नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें-

फेक न्यूज़: पीएम मोदी ने स्मृति ईरानी के फैसले को पलटा, कहा- प्रेस काउंसिल करे सुनवाई

SC/ST एक्ट: दो बजे खुली अदालत में होगी सुनवाई, जानें पिछले 24 घंटों में क्या-क्या हुआ

पेपर लीक विवाद: CBSE का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं होगा 10वीं के गणित का एग्जाम

भागलपुर दंगा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित को झटका, नहीं मिली जमानत