'खरगे को चोट आई, हरिजन एक्ट के तहत मामला हो दर्ज', कांग्रेस सांसदों की थाने में शिकायत
Parliament Ruckus: संसद में भीमराव अंबेडकर को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया और बीजेपी के दो सांसद बुरी तरह से घायल हुए. उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
Congress Complaint: संसद में गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को हुई धक्का-मुक्की के मामले में कांग्रेस सांसदों ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी एक चिट्ठी लिखकर शिकायत की है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "आज, इंडिया अलायंस के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च कर रहे थे, तभी उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ भी सत्ताधारी पार्टी के 3 सांसदों ने मारपीट की. यह विपक्ष के नेता को दिए गए विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है और एक सांसद के रूप में उनके अधिकारों का हनन है."
लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी
पार्टी ने आगे कहा, "राहुल गांधी पर यह खुला हमला न केवल उनकी गरिमा पर हमला है, बल्कि हमारी संसद की लोकतांत्रिक भावना पर भी हमला है. इंडिया अलायंस के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है और उनसे इस गंभीर मामले पर गौर करने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है."
Today, members of the INDIA alliance were peacefully protesting and marching from the Dr. Babasaheb Ambedkar statue to Makar Dwar when they were physically obstructed from entering the Parliament.
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
Also, the LoP in the Lok Sabha, Shri @RahulGandhi too was physically manhandled by… pic.twitter.com/KwkSFCPq0t
'हरिजन एक्ट के तहत हो मामला दर्ज'
मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और प्रमोद तिवारी ने कहा, "जो मल्लिकार्जुन खरगे को चोट लगी है, उसको लेकर हमने यह शिकायत दी है और जिस तरीके से अंबेडकर साहब के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ, उसको लेकर हम प्रोटेस्ट कर रहे थे और उसी से ध्यान भटकाने के लिए यह पूरी कॉन्स्पिरेसी रची गई. हम चाहते हैं कि इसमें हरिजन एक्ट में भी मामला दर्ज हो क्योंकि मल्लिकार्जुन खरगे हरिजन हैं."
(वरुण जैन के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: ‘मैं असहज हो गई थी’, बीजेपी की महिला सांसद का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप, धनखड़ बोले- मुझे जानकारी है