Shaheen Bagh Encroachment: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के बाद एक बार फिर अवैध निर्माण हटाने की तैयारी हो गई है. दिल्ली में एक बार फिर से बुलडोजर चलता हुआ दिखाई देने वाला है. इस बार शाहीन बाग की बारी है. एमसीडी ने इस बार शाहीन बाग को चिन्हित किया है. इतना ही नहीं शाहीन बाग के अलावा दिल्ली के ओखला, तिलक नगर वेस्ट के साथ-साथ कई वार्डों को चिन्हित किया गया है, जहां पर महाबली को अवैध निर्माण हटाने के लिए तैयार किया जा रहा है. इन इलाकों में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.


माना जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के कहने के बाद बीजेपी शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाने का इरादा जताया है. 5 दिन पहले एबीपी न्यूज से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा था कि वो दक्षिण दिल्ली को इस सिलसिले में चिट्ठी लिखेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता की चिट्ठी के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलवा दिया था. अब शाहीनबाग की बारी है.


SCMC मेयर ने विभागों को बता दी हैं तारीखें


एसडीएमसी मेयर मुकेश सूर्यन ने बताया है कि विभागों को तारीखें बता दी गई हैं. एक महीने का प्लान दिया गया है. कहा जा रहा है कि अतिक्रमण के साथ-साथ वहां अवैध निर्माण और लूटपाट की घटनाएं भी हो रही हैं, उनमें संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ हो सकता है. ऐसे में नगर निगम का मानना है कि कार्रवाई से न केवल अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकेगा बल्कि अपराध में भी कमी आ सकती है.


उन्होंने कहा कि शाहीन बाग, ओखला, तिलक नगर वेस्ट सहित कई वार्ड को चिह्नित किया गया है. मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण देखा गया है. सड़क पर जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा. जहां बिल्डिंग खड़ी हुई है वहां के लिए प्लान तैयार किया गया है और उसे भी आने वाले समय में हटाया जाएगा. अतिक्रमण को हटाने के लिए MCD एक्ट के तहत पहले नोटिस नहीं दिया जाता है, लेकिन जहां लोगों ने बड़ी इमारत बना ली है वहां के लिए नोटिस तैयार किया जा चुका है जिसपर कार्रवाई की जाएगी.


जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद चला बुलडोजर


दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय जख्मी हो गया था. इसके बाद इस इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की गई थी.


ये भी पढ़ें: Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी में दिखने लगी अमन और शांति, कल तिरंगा यात्रा के बाद आज दोनों समुदाय के लोग करेंगे इफ्तार पार्टी


ये भी पढ़ें: Jahangirpuri@47: पहला साम्प्रदायिक दंगा..आखिरी होगा! जानिए कैसे देश के लिए मिसाल बना?