एक्सप्लोरर
Advertisement
SDMC ने दक्षिणी दिल्ली में चलाया स्वच्छता व पोस्टर हटाओ अभियान, सार्वजनिक स्थानों से हटाए गए 2000 पोस्टर व बैनर
SDMC दो मार्च तक इस अभियान को चलाएगा. कई जगहों पर स्थानीय पार्षद और लोग भी इस अभियान से जुड़े. अभियान के जरिये स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करना है SDMC का उद्देश्य.
नई दिल्लीः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर SDMC (दक्षिणी दिल्ली नगर निगम) द्वारा दक्षिणी दिल्ली के चारों जोन में विशेष स्वच्छता व पोस्टर हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत चारों जोन के सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, मुख्य सड़कों, मेट्रो पिलर व अन्य मुख्य स्थानों से पोस्टर व बैनर हटाए जा रहे हैं. आज सभी में लगभग 2000 पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए गए. SDMC द्वारा ये अभियान दो मार्च तक चलाया जाएगा. स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी श्री राजीव जैन ने बताया कि, स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए थीम आधारित स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं और आज इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली के चारों जोन में पोस्टर हटाओ अभियान की शुरुआत की गई. आज नजफगढ़ रोड, न्यू महावीर नगर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, कालकाजी, चिराग दिल्ली, आर के पुरम, पुष्प विहार रामफल चौक , पालम फ्लाईओवर , सागरपुर, डाबड़ी, गणेश नगर, तिलक नगर, द्वारका, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश 2, टैगोर गार्डन समेत कुल 85 स्थानों पर इस अभियान की शुरुआत की गई हैं.
बड़ी संख्या में जुटे सफाई सैनिक
इसको लेकर लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत सड़कों, पार्क, काॅलोनियों, मार्किट, बस स्टाॅप, मेट्रो स्टेशन और स्कूलों के बाहर सफाई अभियान आयोजित किये गए. इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई सैनिकों ने गंदगी हटाई और कूड़ा कचरा उठा कर डम्पिंग और रिसाइकिलिंग के लिए भेजा.
स्थानीय पार्षदों ने भी लिया हिस्सा
SDMC के इस अभियान में कुछ स्थानों पर स्थानीय पार्षदों ने भी नेतृत्व किया साथ ही अच्छी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. स्थानीय लोगों ने सड़क पर इधर उधर कूड़ा फेंकने वालों से आग्रह किया कि वे सड़क पर रखे हरे और नीले कूड़ेदान में कचरा फेंके. इस दौरान आर.डब्ल्यू.ए के सदस्यों ने बताया कि उनकी काॅलोनियों में सभी निवासियों को कूड़ा अलग अलग करके संकलन के लिए देने के निर्देश दिये गए हैं और इस बारे में कार्यशाला भी आयोजित की गई है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement