नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा कि सीलिंग के मुद्दे पर बीजेपी के विधायक, पार्षद मुझसे मिलने कल 9 बजे मेरे घर आ रहे हैं. लेकिन चूंकि यह आपका अधिकार क्षेत्र है तो इन सबको लेकर सुबह 9.30 बजे मैं आपके पास आऊंगा.


अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''दिल्ली में हो रही सीलिंग को लेकर व्यापारी बहुत ज्यादा परेशान हैं. इस सिलसिले में मैं पहले भी आपको पत्र लिखकर सुझाव दे चुका हूं, अगर उन सुझावों को तुरंत लागू कर दिया जाए तो व्यापारियों को इस विपदा से बचाया जा सकता है. पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब सीलिंग- दिल्ली के छोटे व्यापारियों पर तो जैसे कहर टूट पड़ा है. इन्हें आप ही बचा सकते हैं क्योंकि ये आपके अधिकार क्षेत्र में आता है.''


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा, '' मनोज तिवारी जी के नेतृत्व में भाजपा के सभी सांसद, दिल्ली विधानसभा के  नेता विपक्ष, दिल्ली विधानसभा के भाजपा के सभी विधायक, भाजपा के तीनों महासचिव और तीनों मेयर सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कल सुबह 9 बजे मेरे निवास स्थान पर आ रहे हैं. चूंकि ये मामला सीधे-सीधे आपके अधिकार क्षेत्र में आता है, मैं इन सब को लेकर और इनके साथ आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और सभी पार्षदों को लेकर आपसे मिलने के लिए आऊंगा.''



वहीं आम आदमी पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में चल रही सीलिंग कार्रवाई के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया. आप के नवनिर्वाचित तीनों राज्यसभा सदस्यों और दो लोकसभा सदस्यों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान संसद भवन परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के समीप नारेबाजी की.