नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग को लेकर कारोबारी परेशान हैं. ऐसे में सीलिंग के विरोध में स्थानीय कारोबारी 2-3 फरवरी को व्यापार बंद रखेंगे. व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इसकी घोषणा की है. दिल्ली के व्यापारियों ने 23 जनवरी को भी बंद रखा था.


कैट ने आज एक बयान में कहा कि दिल्ली के व्यापार और व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए केंद्र सरकार को संसद के बजट सत्र के शुरुआत में एक विधेयक लाना चाहिए. बजट अधिवेशन 29 जनवरी को शुरू हो रहा है.


कैट का दावा है कि दिल्ली के व्यापारियों को देश भर के खुदरा व्यापारी समर्थन दे रहे हैं. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "बिना किसी तरह का नोटिस या सुनवाई का अवसर दिए और बिना कोई कारण बताए जिस तरह से सीलिंग की कार्रवाई है वह अमानवीय है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम कानून 1957 की मूल प्रावधानों को ताक पर रखा जा रहा है."


खंडेलवाल ने यह भी कहा कि बंद के दौरान दिल्ली में मार्च और धरनों के आयोजन किए जाएंगे. व्यापारी दिल्ली के सांसदों, विधायकों और सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं को ज्ञापन भी देंगे. कैट का कहना है कि बंद के दौरान दिल्ली के सभी थोक और फुटकर बाजार बंद रहेंगे.