जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों की खोजबीन जारी
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके के बाटा दूरियां के जंगलों में आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च एंड कार्डन ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
![जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों की खोजबीन जारी Search and cardan operation for terrorists in the forests of Bata Dooriyan of Jammu and Kashmir ann जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों की खोजबीन जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/eca79b9a9dbd78aee978d1c6bf5fbc241669312100557502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: जम्मू के पुंछ जिले के बाटा दूरियां के जंगलों में सुरक्षाबलों ने व्यापक सर्च एंड कॉर्डन ऑपरेशन चलाया है. इन जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद गुरुवार (24 नवंबर) की सुबह से ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इंटेलिजेंस एजेंसीज को इस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. उसके बाद सुरक्षाबलों ने इन जंगलों के चप्पे-चप्पे को खंगालने के लिए यह कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया है.
जम्मू के पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान एलओसी से सटे इन जंगलों से पाकिस्तान ने कई बार आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की है. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में इन्हीं जंगलों में आतंकियों ने घुसपैठ की थी और मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 9 जवान शहीद हो गए थे.
आतंकियों के छिपे होने की मिली खबर
बीते साल अक्टूबर महीने में भी इन जंगलों में सुरक्षा बलों ने करीब एक महीने तक सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन किसी भी आतंकी को मारा नहीं जा सका. एलओसी से सटे होने और जंगल में बड़े-बड़े पेड़ व पत्थर होने के कारण यहां आतंकियों को छिपने की जगह आराम से मिल जाती है. बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों को लगातार इस तरह के इनपुट्स मिल रहे हैं कि इन जंगलों में आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिसके बाद इन आतंकियों की तलाश करने के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाया गया.
इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने कई बार यहां स्पेक्युलेटिव फायरिंग भी की, लेकिन आतंकियों से किसी तरह की मुठभेड़ शुरू नहीं हो सकी. इन जंगलों में जारी इस ऑपरेशन के कारण जम्मू पुंछ हाईवे पर कई जगह यातायात भी रोका गया है.
पत्रकारों की धमकी मामले में की गई छापेमारी
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी देने के मामले में गुरुवार को श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा में सात स्थानों पर छापेमारी की गई है. श्रीनगर में शौकत मोटा, श्रीनगर में खाकसार नदीब अदनान, पंपोर में हाजी हयात, श्रीनगर में हाजी हयात के कार्यालय, बडगाम में इश्फाक रेशी, आसिफ डार (विदेश में स्थित) और श्रीनगर में साकिब मागलू से संबंधित परिसरों पर छापा मारा गया. कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
वहीं, एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि 15 अक्टूबर को चौधरीगुंड के कश्मीरी पंडित पीके भट की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में मोहम्मद लतीफ लोन नाम का आतंकी शामिल पाया गया था. जानकारी के मुताबिक लोन गायब रहता है. आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को पुलिस उचित इनाम देगी.
यह भी पढ़ें:
Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला का पूरा नहीं हो पाया पॉलीग्राफ टेस्ट, फीवर की है शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)