नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में आज बहुत बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है. सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के करीब 20 जवानों ने आज पुलवामा के करीब 20 गावों में में तलाशी अभियान चलाया.


इस सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना का एक मानवीय पक्ष भी सामने आया. सेना ने गांवों में जरूरत मंद लोगों को दवाएं भी बांटी. पहली बार देखा गया कि इस तरह के किसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने दवाएं बांटने का काम किया है. दरअसल सेना इस तरह के कार्यों को दक्षिण कश्मीर के लोगों से जुड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.


सेना के ऑपरेशन पर रक्षा विशेषज्ञ पीकेसहगल ने कहा, ''बुरहान वानी के खात्मे के बाद पुलवामा आतंकवाद के लिहाज से बेहद एक्टिव जगह बन गई है. यह बहुत जरूर है कि इस इलाके से आतंकियों को बाहर निकाला जाए. आतंकियों को उखाड़ फेंकने के इस तरह का संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है.''