नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के तीन बाद आज हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डेरे में तलाशी अभियान शुरू किया. इस तलाशी अभियान में पुलिस को डेरा के अंदर कई चौंकाने वाली चीजें मिली हैं. डेरा में चल रहे तलाशी अभियान की निगरानी रिटार्यड जज के एस पवार की निगरानी में हो रही है. जांच कर रही टीम का कहना है कि वो कोशिश कर रहे हैं कि पूरे तलाशी अभियान को आज ही खत्म कर दिया जाए. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो कल भी तलाशी अभियान जारी रखा जाएगा.
डेरे में चल रही थी अलग करंसी
हरियाणा पुलिस और स्वात टीम के जवानों के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पहुंचते ही डेरे में छिपे कई राज सामने आ गए. डेरे में 1,2,5 और 10 रुपए की करंसी चलती थी यानि अगर डेरे के अंदर कुछ खरीदना हो तो पहले ये करंसी भारतीय करंसी देकर खरीदनी पड़ेगी.
1500 जूते और 3000 डिजायनर कपड़े
पुलिस को तलाशी के दौरान राम रहीम की बॉर्डरोब से 1500 जोड़ी जूते और करीब 3000 डिजानर कपड़े भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई बेशकीमती अंगूठियां, माला और ज्वैलरी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक कमरे में दीवारनुमा 29 रैक के अंदर से ये सब सामान बरामद हुआ.
बिना नंबर की लग्जरी कार, बिना नाम की दवाइयां भी मिलीं
डेरे के अंदर तलाशी में एक लग्जरी कार मिली है जिसपर गाड़ी नंबर नहीं है इसके अलावा 7 हजार के पुराने नोट, हार्ड डिस्क, बिना कंपनी के नाम वाली दवाईयां, एक ओवी वैन मिली है.
डेरे में आलीशान फर्नीचर, बार्डरोब और बेड
तलाशी अभियान के दौरान डेरा में राम रहीम की लग्जरी लाइप स्टाइल के सबूत भी मिले हैं. आलीशान बेड, आलीशान फर्नीचर, ड्रेसिंह टेबल और लग्जरी के अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.
गुफा के अंदर दाखिल हुई फॉरेंसिक टीम
जानकारी के मुताबिक रुड़की से सिरसा पहुंची फॉरेंसिक टीम राम रहीम की गुफा के अंदर दाखिल हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस गुफा के अंदर ही राम रहीम के कई राज दफ्न हैं.