नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश के सुदूर मेंचुका इलाके में भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 को तलाशने का प्रयास लगातार आठवें दिन जारी है. दो दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को हेलीकॉप्टरों और विशेष विमानों के जरिए हवाई तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. वायुसेना का विमान एएन-32 तीन जून से लापता है. इसमें चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे.


शिलॉन्ग में तैनात वायुसेना के प्रवक्ता रत्नाकर सिंह ने कहा कि सोमवार को वायुसेना, थलसेना, जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की तरफ से चलाए गए तलाश अभियान के बावजूद लापता विमान का अता-पता नहीं चल सका. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिन में हेलीकॉप्टर और सी130जे विमान हवाई तलाश अभियान चला रहे थे जबकि यूएवी और सी-130जे विमान के जरिए रात के वक्त इसे जारी रखा जाएगा ताकि लापता विमान का पता लगाया जा सके.’’


उन्होंने कहा कि भारतीय थलसेना, आईटीबीपी, राज्य पुलिस और स्थानीय लोगों की टीमों ने पर्वतीय इलाके में पूरे जोर-शोर से अभियान जारी रखा.


रूस निर्मित विमान ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए सोमवार रात 12 बजकर 27 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया.


TCS मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ा


हार के बाद पहली बार शिवपुरी पहुंचे सिंधिया, कहा- कुछ गलती मेरी भी रही होगी


किर्गिस्तान में दावत की मेज पर पहली बार रूबरू होंगे पीएम मोदी और इमरान खान


दिल्ली में भयंकर गर्मी, आज पारा 48 पर, राजधानी में रेड अलर्ट जारी

कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ रेप-हत्या केस में 6 दोषी करार, एक बरी