Singhu Border Murder Case: दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में शनिवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सिखों के निहंग से संबंधित नारायण सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के पास अमरकोट गांव राख देवीदास पुरा से गिरफ्तार किया.
अमृतसर ग्रामीण एसएसपी राकेश कौशल ने बताया, "घटना में दो लोग शामिल थे. एक को हरियाणा पुलिस ने वहीं गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरा आरोपी वहां से भाग गया था. हमने इसको आज 4 बजे के करीब इसके (नारायण सिंह) गांव के बाहर से गिरफ्तार किया. हमने हरियाणा पुलिस को सूचना दी है. उनकी टीम सोनीपत से चल चुकी है. उनके आने के बाद हम नारायण सिंह को हरियाणा पुलिस को सौंप देंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे."
इससे पूर्व सोनीपत की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार सरबजीत सिंह को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सोनीपत पुलिस ने अदालत से सरबजीत सिंह से पूछताछ के लिए 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की थी. हालांकि, सिविल जज (जूनियर डिविजन) किम्मी सिंगला ने पुलिस की दलील सुनने के बाद आरोपी सरबजीत सिंह को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा.
बता दें कि पंजाब के तरनतारन जिले के मजदूर लखबीर सिंह का शव शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर एक बैरिकेड से बंधा हुआ पाया गया था जहां नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोग डेरा डाले हुए हैं. सिंह का एक हाथ कटा हुआ मिला और शरीर पर धारदार हथियारों के कई घाव मिले. इस वारदात के कुछ घंटे बाद निहंग सिख की तरह नीले कपड़े पहना एक व्यक्ति मीडिया के समक्ष पेश हुआ और दावा किया कि उसने सिखों के एक पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के लिए पीड़ित को सजा दी.
NSG Raising Day: NSG कमांडो ने दिखाया कैसे करते हैं आतंकी मंसूबों को नेस्तनाबूद