श्रीनगरः श्रीनगर में पिछले 24 घंटों के अंदर सुरक्षा बलों पर दूसरा हमला किया गया है. आतंकियों ने लाल चौक के घंटाघर के पास सुरक्षकर्मियों को निशाना बनाया. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर शुक्रवार को दो हथगोलों से हमला किया. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक हमला शहर के लाल चौक इलाके में किया गया. हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. कल के ग्रेनेड ब्लास्ट में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित 6 लोग जख्मी हुए थे.
कश्मीर में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर लाल चौक के घंटाघर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर एक हथगोला फेंका. उन्होंने बताया कि हथगोला सड़क के किनारे फटा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के चलते सड़क किनारे खड़ी एक निजी कार को कुछ नुकसान पहुंचा. आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को यहां जीरो ब्रिज पर पुलिसकर्मियों पर एक हथगोला फेंका था जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक हथगोला फेंका. साथ ही बताया कि विस्फोट में किसी के भी घायल होने या किसी वाहन को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब गणतंत्र दिवस समारोह में 10 दिन भी बाकी नहीं हैं.
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है. ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.