फ्रांस से नॉन स्टॉप सफर कर भारत पहुंचे तीन राफेल एयरक्राफ्ट, उड़ान के दौरान 3 बार भरा गया ईंधन
फ्रांस से आज राफेल विमानों का दूसरा खेप भारत पहुंचा. आज तीन राफेल लड़ाकू विमान जामनगर एयरबेस पहुंचे.
नई दिल्ली: फ्रांस से आज तीन राफेल विमानों का दूसरा खेप भारत पहुंचा है. वायुसेना के मुताबिक, फ्रांस से उड़ान भरने के बाद ये विमान नॉनस्टॉप गुजरात के जामनगर एयरबेस पर करीब साढ़े आठ घंटे में लैंड हुए.
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘राफेल विमानों की दूसरी खेप चार नवंबर, 2020 को फ्रांस से उड़ान भरने के बाद बिना ठहरे शाम 8:14 बजे भारत पहुंची.’’
बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को पांच राफेल विमान भारत पहुंचे थे और 10 सितंबर को अंबाला में आधिकारिक तौर पर विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच इन विमानों को लद्दाख में भी तैनात किया गया था.
Second batch of IAF #Rafale aircraft arrived in India at 8:14 pm on 04 Nov 20 after flying non-stop from France.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 4, 2020
भारत ने फ्रांस से कुल 36 राफेल विमानों का सौदा किया है. अब इसके बाद तीन राफेल विमान जनवरी में और फिर तीन राफेल विमान मार्च में और सात राफेल विमान अप्रैल में भारत को मिल जाएंगे.
इस तरह अगले साल अप्रैल तक देश में राफेल विमानों की कुल संख्या 21 हो जाएगी. इसमें से 18 लड़ाकू विमान गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएंगे.
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने पांच अक्टूबर को कहा था कि सभी 36 राफेल विमानों को 2023 तक सेना में शामिल कर लिया जायेगा.
DRDO ने किया पिनाका रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण, है अचूक प्रहार