दिल्ली दंगों में दूसरी चार्जशीट दाखिल, मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया | पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली दंगों को लेकर क्राइम ब्रांच ने आज दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और उसके भाई समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में ताहिर हुसैन को चांद बाग इलाके में हुई हिंसा का आरोपी ठहराया गया है. https://bit.ly/2zWHyEm
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत फिर से विकास की तेज रफ्तार को हासिल करेगा. देश लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक फेज 1 की तरफ बढ़ चुका है. उन्हें भारत की क्षमता और आपदा प्रबंधन पर भरोसा है. https://bit.ly/2yZ3Gh6
3. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया है. उनकी जगह आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष को भी हटाया गया है. उनकी जगह पर विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये फैसला लिया. https://bit.ly/3074fjQ
4. बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड के हत्यारे मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया है. सेंटेंस रिव्यू बोर्ड ने इस बात की सिफारिश की थी कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा को रिहाई दे दी जाए और इसे उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मंजूरी दे दी. इसके बाद मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया. https://bit.ly/2U2eQJe
5. चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के महाराष्ट्र और गुजरात तट पर 3 जून को टकराने की सम्भावना है. गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाक़ों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. दोनों राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. एनडीआरएफ की 31 टीमों की दोनों राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में तैनाती की गई है. https://bit.ly/2zRsA2s
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.