1. देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का दूसरी बार ड्राई रन 8 जनवरी को किया जाएगा. इससे पहले 2 जनवरी को वैक्सीन का ड्राई रन किया गया था. डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और ऑक्सफोर्ड की 'कोविशील्ड' वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि दस दिनों के अंदर देशभर में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. https://bit.ly/3hQL30W 


2. बदायूं में महिला से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है. इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है. https://bit.ly/3b8Ekhs


3. ओडिशा के राउरकेला इस्पात संयंत्र की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव से आज कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और कई बीमार हो गए. आरएसपी का संचालन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया करती है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में हादसा जब सुबह हुआ, तो वहां 10 मज़दूर काम कर रहे थे. https://bit.ly/393dPra


4. किसान आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 11 जनवरी को करेगा. एक मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने ये जानकारी दी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर उस दिन एटॉर्नी जनरल ने बताया कि बातचीत सही दिशा में चल रही है, तो सुनवाई को टाल दिया जाएगा. बता दें कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर 42 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. https://bit.ly/3bd1mUk


5. देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले आए हैं. आज केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि चिकन और अंडे को लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं. इन्हें अच्छी तरह से उबालकर खा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सर्दियों में आए प्रवासी पक्षियों की वजह से ये बीमारी फैली है. बर्ड फ्लू का संक्रमण इंसानों में फैलने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. https://bit.ly/35gAKxR


अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.


ये भी पढ़ें:


बदायूं मामला: सीएम योगी ने ADG से मांगी रिपोर्ट, कहा- जांच में अगर एसटीएफ लगाना पड़े तो लगाएं 


राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिया 'सेकेंड में एक्शन' की तैयारी का आदेश, लद्दाख में फायरिंग करने लगी चीनी सेना