Amit Shah Gujarat Visit: अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा कार्यक्रम
Amit Shah in Gujarat: राज्य सरकार के प्रवक्ता जीतू वाघानी ने बताया कि शाह अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक खेल परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम को आईपीएल का फाइनल मैच देखेंगे.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के गुजरात (Gujarat) दौरे का आज दूसरा दिन है. वह पंचामृत डेयरी गोधरा में पीडीसी बैंक के मुख्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन और मोबाइल ATM वैन का शुभारम्भ करेंगे. इसके बाद अमित शाह एक ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारम्भ करेंगे. अपने दौरे पर वह विभिन्न राज्यों में स्थित पंचमहल डेयरी के प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
632 करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे शाह
बताया जा रहा है कि अमित शाह दोपहर 12 बजे खेडा में गुजरात पुलिस के आवासीय और गैर-आवासीय परिसरों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वह नारणपुरा में गांधीनगर लोकसभा के नारणपुरा में ₹632 करोड़ की लागत से बनने वाले ओलंपिक स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे.
अमित शाह पंचामृत डेयरी की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा पंचमहल जिले के गोधरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार बाद में शाह खेड़ा जिले के नाडियाड कस्बे में जाएंगे और गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम द्वारा पुलिस विभाग के लिए राज्य में बनाये गये 57 आवासीय और गैर-आवासीय भवनों को लोकार्पित करेंगे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मैच देखेंगे शाह
राज्य सरकार के प्रवक्ता जीतू वाघानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि शाम में शाह (Amit Shah) अहमदाबाद (Ahmedabad) के नारनपुरा इलाके में एक खेल परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम को मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL) का फाइनल मैच देखेंगे. वाघानी ने यह भी बताया कि गांधीनगर में एक और दो जून को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव शिरकत करेंगे.