एक्सप्लोरर
Advertisement
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन आज 5 राज्यों में चुनाव जीतने का मंत्र देंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. आज बैठक में आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसमें किसानों और कृषि को लेकर सरकार की नीतियां और उसके फायदों को गिनाया जाएगा. किसानों और कृषि पर सरकारी नीतियों के फायदे गिनाए जाएंगे. अमित शाह अध्यक्षीय टिप्पणी करेंगे. सबकी नज़रें शाम करीब चार बजे होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के समापन भाषण पर लगी हैं. उम्मीद की जा रही है कि मोदी पांच राज्यों के चुनाव में जीत का नया मंत्र दे सकते हैं.
नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक से खिलेगा कमल: शाह
वहीं बैठक के पहले दिन सारा ज़ोर सर्जिकल स्ट्राइक और काले धन के खिलाफ नोटबंदी का अभियान रहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के राज में फौज का बहादुरी भरा कदम ऐतिहासिक रहा और अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगता है तो और भी सर्जिकल स्ट्राइक करने से परहेज़ नहीं किया जाएगा. पार्टी प्रमुख को भरोसा है कि सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे दो बड़े मुद्दे आने वाले विधानसभा चुनाव में में कमल खिलाने में सहायक होंगे.
अमित शाह को भरोसा है कि नोटबंदी का फायदा आने वाले चुनाव में मिलेगा. शाह के मुताबिक जब नोटबंदी के दौर में जनता तकलीफ से गुजर रही थी तब भी 70 हजार किलोमीटर से ज्यादा की परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों ने पार्टी का ज़ोरदार समर्थन किया, कहीं विरोध नहीं हुआ. पार्टी ने ये भी तय किया है कि खरमास महीने के खत्म होने के बाद यूपी, उत्तराखण्ड सहित विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी कर दी जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion