PM मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक का दूसरा दिन, UP-राजस्थान, छत्तीसगढ़ CM समेत ये नेता मौजूद
PM Modi held a meeting with the CM of BJP ruled states: बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद के दूसरे दौर की बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक शुरू हो गई है.
PM Modi held a meeting with the CM of BJP ruled states: बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद के दूसरे दौर की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. इस बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेलदेवेंद्र फडणवीस और असम के मुख्यमंत्री मौजूद हैं.
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच गए हैं. उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी पहुंच गए हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई थी.
पहले दिन इन मुद्दों पर हुई थी चर्चा
पहले दिन हुई बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर कामयाब बनाने के तारीखे पर चर्चा की गई है. इस दौरान अभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कहा कि योजनाओं में आवंटित फंड का पूरा इस्तेमाल कर इसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. इसके अलावा किसी एक राज्य सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं को अन्य राज्यों में भी लागू कर करने को लेकर चर्चा की गई.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे। https://t.co/7CacOoBcf0 pic.twitter.com/vS9tYJcSbw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है. इस दौरान राज्यों में संगठन को मजबूत बनाने और सरकार एवं संगठन में बेहतर तालमेल बनाने को लेकर बात कही गई.
दो दिवसीय बैठक के पहले दिन UP के CM योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेजेंटेशन दिया था. इस दौरान PM मोदी बहुत ही संक्षिप्त रूप में अपनी बात को रखा. जानकारी के अनुसार, रविवार को वो अपनी बात को कहेंगे.