नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. गुजरात में इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.


राहुल गांधी आज कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात करने के अलावा एक किसान सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी राजकोट में बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे. सोमवार को राहुल गांधी के गुजरात दौरे का पटेल समाज के नेता हार्दिक पटेल ने स्वागत किया था. एबीपी न्यूज से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने के संकेत दिए.


सोमवार को द्वारका पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तीखी आलोचना की. राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी के लिए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो वो सरकार किसानों और गरीबों की सरकार होगी.


राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम?
सुबह 10.15 बजे जामनगर जिले के रामपुर पाटिया इलाके में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे
सुबह 11 बजे जामनगर जिले के धरोल के गांधी चौक इलाके में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे
दोपहर 12.30 बजे मोरबी जिले के टंकारा में किसान सभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 1.45 बजे मोरबी जिले के पीपलिया राज गांव में डेयरी किसानों से मुलाकात करेंगे
दोपहर 2.30 बजे मोरबी जिले में अमरसर रेलवे क्रासिंग के पास मिल्क प्लांट में निर्वाचित सहकारी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे
शाम 5.30 बजे राजकोट के हेमु गढ़वी हॉल में बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और उद्यमियों से मुलाकात करेंगे