नई दिल्ली: राहुल गांधी के तीन दिवसीय अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन है. कल राहुल गांधी ने अमेठी में चौपाल लगाई. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- "मोदी जी देश का समय बर्बाद करना बंद करें और रोजगार देना शुरू करें. 30 हजार लोग हर रोज रोजगार ढूंढने के लिए आते हैं, रोजगार सिर्फ 400 लोगों को मिलता है. मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था. आज हालात क्या हैं? आप देख सकते है कितने लोगों को रोजगार मिला?''


राहुल ने कहा, "जीएसटी के प्रपोजल को कांग्रेस ने तैयार किया था. 18% टैक्स लगाने की बात थी, लेकिन इस सरकार ने मैक्सिमम 28% टैक्स लगाया. नतीजा, छोटे कारोबारियों पर संकट आ गया. लाखों की तादाद मे दुकानें बंद हो गईं. इनको टैक्स कम करना चाहिए था. टैक्स सिस्टम को सिंपलीफाई करना चाहिए था. इन्होंने नहीं किया."


राहुल गांधी ने कहा, ''मेड इन इंडिया, मेड इन यूपी, मेड इन अमेठी से देश का विकास होगा. फूड पॉर्क को अमेठी से निकाल दिया. इसकी सबसे ज्यादा जरुरत अमेठी को थी. अगर मोदी जी ये काम नहीं कर सकते है, तो कांग्रेस को सत्ता में मौका दें. हम 6 महीने में करे दिखाएंगे."


सुबह 9:30 बजे सुबह से 11:30 तक यानी 2 घंटे मुंशीगंज के अतिथि गृह में 'जनता दर्शन' लगाएंगे.
दोपहर 2 बजे वाया गौरीगंज होते हुए तिलोई के मोहनगंज पाकरगांव स्थित राजीव गांधी कॉलेज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम करेंगे.
शाम 4 बजे सलोन में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
शाम 6 भोएमऊ अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.