नई दिल्ली: गुजरात मिशन के पार्ट टू पर निकले राहुल गांधी आज वडोदरा के दौरे पर पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि राहुल यहां होने वाले कार्यक्रमों में एक बार फिर से अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का मुद्दा उठाकर बीजेपी पर वार करेंगे.


कल राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए हमला बोला था. राहुल ने कहा, "न खाऊंगा, न खाने दूंगा, अब देखिए अमित शाह के बेटे की कंपनी 50 हजार से 80 करोड़ की बनती है. वही व्यक्ति जिसने कहा था न खाऊंगा, न खाने दूंगा, अच्छा दूसरी भी बात बोली थी मैं हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं चौकीदार बनना चाहता हूं, कहां गया वो चौकीदार, कहां भाग गया चौकीदार.''


राहुल गांधी नवसर्जन यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन की शुरुआत संकल्प भूमि में अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ करेंगे. इसके बाद राहुल सयाजी हॉल में छात्रों से रूबरू होंगे. राहुल गांधी का गांव के लोगों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है.


माना जा रहा है कि इस दौरान राहुल जय शाह के बहाने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल दागेंगे. वहीं जीएसटी और नोटबंदी से लोगों की हो रही मुश्किल पर चर्चा कर बीजेपी को घेरने की कोशिश करेंगे.