एक्सप्लोरर
Advertisement
ओडिशा: कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 177 हुए, अबतक दो की मौत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि एक 77 साल के बुजुर्ग ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से दो मौत हो गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या 177 जा पहुंची है.
भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हो गई है. दरअसल, मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग ने यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में दम तोड़ा है. उन्होंने बताया कि वो पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे. 6 अप्रैल को, भुवनेश्वर के झारपाडा के रहने वाले एक अन्य 72 वर्षीय व्यक्ति की यहां एम्स में मौत हो गई थी.
इस बीच, विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सूरत से लौटा 18 साल का युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसी के साथ राज्य में जानलेवा विषाणु की चपेट में आए लोगों की संख्या 177 हो गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तक 60 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए जबकि 115 का इलाज चल रहा है.
आपको बता दें, कि ओडिशा में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 177 हो गया है. वहीं कोरोना महामारी से 2 लोगों की मौत हो गई है. देश में इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 49 हज़ार के पार हो गई है जबकि इससे मरने वालों का आकड़ा 17,000 के करीब जा पहुंचा है.
ये भी पढ़े.
कोविड-19 के 30 टीकों पर रिसर्च जारी, वैज्ञानिकों ने पीएम मोदी को दी जानकारी- रिपोर्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion