भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हो गई है. दरअसल, मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग ने यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में दम तोड़ा है. उन्होंने बताया कि वो पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे. 6 अप्रैल को, भुवनेश्वर के झारपाडा के रहने वाले एक अन्य 72 वर्षीय व्यक्ति की यहां एम्स में मौत हो गई थी.


इस बीच, विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के सूरत से लौटा 18 साल का युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसी के साथ राज्य में जानलेवा विषाणु की चपेट में आए लोगों की संख्या 177 हो गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तक 60 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए जबकि 115 का इलाज चल रहा है.


आपको बता दें, कि ओडिशा में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 177 हो गया है. वहीं कोरोना महामारी से 2 लोगों की मौत हो गई है. देश में इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 49 हज़ार के पार हो गई है जबकि इससे मरने वालों का आकड़ा 17,000 के करीब जा पहुंचा है.


ये भी पढ़े.


कोविड-19 के 30 टीकों पर रिसर्च जारी, वैज्ञानिकों ने पीएम मोदी को दी जानकारी- रिपोर्ट


Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत, करीब 50 हजार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या