Varanasi Masjid: ज्ञानवापी में वजूखाने (Vajukhana) को सील किए जाने के बाद आज मस्जिद कमेटी (Masjid Committee) ने नमाजियों से जुमे पर सीमित संख्या में आने को कहा है. इस बीच, हिंदू पक्ष ने मंदिर को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मस्जिद कमेटी के खिलाफ पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज कराई है. ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Issue) में तो अब वाराणसी की जिला अदालत (Varanasi District Court) में सुनवाई सोमवार 30 मई को होगी लेकिन उससे पहले आज जुमे की नमाज (Jume Ki Namaj) की वजह से ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) में फिर हलचल


जुमे की नमाज ऐसे वक्त में आई है जब ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में न वजूखाना खुला है और न ही इस्तिजा खाना यानी शौचालय. कोर्ट के आदेश के बाद से वजूखाना सील है. लिहाजा मस्जिद की अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से नमाजियों से अपील की गई है कि वो बड़ी तादाद में नमाज के लिए आने से परहेज करें.


इस बार भी जुमे की नमाज अपने-अपने मोहल्ले में ही अदा करें


दरअसल ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के तालाब में शिवलिंग मिलने के दावे को मुस्लिम पक्ष ये कहकर खारिज कर रहा है कि वो फव्वारा है. इसी विवाद पर कोर्ट ने वजूखाना सील करवा दिया. हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने फव्वारे के दावे पर तंज कसा है उन्होंने कहा है कि जब 400 साल पहले बिजली नहीं थी तो फव्वारा क्या फूंक मारकर चलाते थे.


काशी विश्वनाथ परिसर को चुकसान पहुंचाने की शिकायत


इस बीच,  ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Matter) में हिन्दू पक्ष की राखी सिंह और किरण सिंह के परिजन जितेंद्र सिंह बिसेन ने वाराणसी (Varanasi) के चौक थाने में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Intajamia Masjid Committee) के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज (Complaint Register) कराई है. इस शिकायत में उन्होंने ज्ञानवापी (Gyanvapi) में अवैध तरीके (Illegal ) से काशी विश्वनाथ परिसर (Kashi Vishvanath Campus) को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग है या फव्वारा, जानिए क्या बोले रिटायर्ड जिला जज बी डी नकवी


ये भी पढ़ें: UP: ज्ञानवापी मस्जिद, यासीन मलिक और कानून व्यवस्था पर पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कही बड़ी बात, आप भी जानें