नई दिल्ली: हिमाचल में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है कांग्रेस जीएसटी, नोटबंदी, महंगाई के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमले तेज कर रही है. वहीं बीजेपी राज्य की वीरभद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जनता से वोट मांग रही है.
हिमाचल में चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. कल चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में प्रचार पर ब्रेक से एक दिन पहले आज बड़े दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी देवभूमि में अपनी अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
शनिवार को पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं आया. हिमाचल में विधानसभा की सभी 68 सीटों पर 9 नवंबर यानी गुरुवार को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
कौन से नेता कहां रैली करेगा?
राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. ये रैलियां सिरमौर, चंबा और कांगड़ा में होंगी.
- सुबह 11.30 बजे सिरमौर जिले में
- दोपहर 2 बजे चंबा जिले में
- दोपहर 3.30 बजे कांगड़ा जिले में
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश में दो जनसभाएं करेंगे. शाह सुबह 11.30 बजे शिमला जिले में रामपुर के दत्तनगर में और इसके बाद दोपहर 1 बजे कुल्लू जिले के आनी में जनसभा करेंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल चुनाव प्रचार के लिए आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सोलन, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर और शिमला में जनसभाएं करेंगे.
सुबह 11 से 11.40 बजे तक सोलन में
दोपहर 12.25 से 12.55 बजे तक मंडी में
दोपहर 1.20 से 2 बजे तक हमीरपुर जिले में
दोपहर 2.45 से 3.25 बजे तक बिलासपुर के जुखाला में
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए आज तीन रैलियां करेंगे. वह सुबह 11 बजे कारसोग, दोपहर 1.15 बजे अर्की और दोपहर 3.20 बजे कसौली में लोगों को संबोधित करेंगे.
केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी आज हिमाचल प्रदेश में तीन जनसभाएं करेंगी. वह शिमला में दो और मंडी जिले में एक जनसभा करेंगी.ो