सावन का दूसरा सोमवार: शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़, हर हर महादेव के नारों से गूंज रहे शिवाले
सावन का दूसरा सोमवार आज , शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, हर तरफ हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. देश भर के शिव मंदिरों और ज्योतिर्लिंग में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. हर तरफ देवाधिदेव महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं.
नई दिल्ली: आज सावन का दूसरा सोमवार है, शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ आज सुबह से उमड़ी हुई है. हर तरफ शिवभक्त हर हर महादेव के नारे लगाते दिख रहे हैं. दिल्ली के चांदनी चौक में भी प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में तड़के ढाई बजे से भक्तों की लाइन लग गई. पूजा अर्चना कर रहे लोग भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए दिखे. सावन के महीने हर कोई भगवान शिव की अराधना में लगा हुआ है.
Delhi: Devotees throng Gauri Shankar Temple on the second Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/XbwCmLzGsq
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सावन महीने के दूसरे सोमवार धार्मिक नगरी उज्जैन शिव भक्ति के रंग में रंग गई. देशभर के श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. भगवान महाकाल के दरबार में होने वाली भस्मा आरती को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह रहता है. वहीं नासिक के त्रयंबकेश्वर में 12 ज्योतिर्लिंग मे से एक श्री क्षेत्र त्रंबकेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. त्रंबकेश्वर में सुबह से बारिश हो रही है इसके बावजूद शिवभक्तों का जोश और उत्साह कम होता नजर नहीं आया. भारी बारिश में भक्त मंदिर की परिक्रमा करते दिखे.
धर्म की नगरी वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन - पूजन के लिए देर रात से ही भक्तो का जनसैलाब उमड़ पड़ा. घंटो लाइन में लगकर इंतजार करने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिवभक्त बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं | काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है.
सावन का महीना यानी भोलेनाथ का महीना और आज के सोमवार के दिन भगवान शिव का लोग व्रत रखते है और शिवलिंग को जल चढ़ाते है. भगवान शिव कल्याण के देवता हैं. सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत करते हुए शिवलिंग को जल चढ़ाने और रुद्राभिषेक करने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार सावन के महीने में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें से दूसरा सोमवार आज 29 जुलाई को पड़ा है. तीसरा सोमवार 5 अगस्त और चौथा सोमवार 12 अगस्त को है.