Punjab Police Station Attack: 7 महीनों के भीतर के तरन तारन जिले में रॉकेट से दूसरा अटैक, DGP ने दिया ये संकेत
Punjab Police Station Attack: पंजाब के सीमावर्ती जिले तरन तारन में पुलिस थाने पर ग्रेनेड रॉकेट से हमला हुआ है. तरन तरान में पिछले 7 महीनों में इसी तरह की ये दूसरी घटना है.
Punjab Police Station Attack: पंजाब के सीमावर्ती जिले तरन तारन में एक पुलिस थाने पर रॉकेट से ग्रेनेड (RPG) हमला किया गया. पिछले सात महीने में पंजाब के तरन-तारन में यह इस तरह की दूसरी घटना है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने इस हमले को पड़ोसी देश की भारत को हजार घाव देने की रणनीति करार दिया. पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार (9 दिसंबर) देर रात करीब रॉकेट दागा, जो जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित सरहाली पुलिस थाने से लगे सांझ केंद्र पर गिरा.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (9 दिसंबर) रात को आरपीजी (RPG) से हुए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सरहाली पुलिस थाने के नजदीक की इमारत की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई है. आरपीजी से हुए हमले के बाद राज्य की विपक्षी पार्टियों ने शनिवार (10 दिसंबर) को मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (सरकार) की कानून व्यवस्था संभालने में ‘उदासीनता’ का यह ‘प्रत्यक्ष नतीजा’ है. डीजीपी (DGP) ने बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक यह सैन्य श्रेणी का ग्रेनेड है और संदेह है कि इसे सीमापार से तस्करी कर लाया गया होगा.
पंजाब पुलिस जांच में जुटी
भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की ओर संकेत देते हुए यादव ने कहा सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है. पंजाब के तरन-तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि कुछ संदिग्धों से मामले में पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है. सांझ केंद्र प्राथमिकी की प्रति, पासपोर्ट सत्यापन और अनापत्ति प्रमाणपत्र जैसी सेवाएं मुहैया कराता है.
पंजाब पुलिस की खुफिया मुख्यालय पर हमला
इससे पहले मई में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस की खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी से हमला किया गया था. घटनास्थल पर मौजूद गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच के मुताबिक आरपीजी की मदद से ग्रेनेड को शुक्रवार रात 11 बजकर 22 मिनट पर राजमार्ग से दागा गया जो सरहाली पुलिस थाने के सुविधा केंद्र पर गिरा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘‘हमने गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम या यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है."
दुश्मन देश परेशान है
राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस कायराना हमले को रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया क्योंकि पिछले एक महीने में ड्रोन के जरिये भेजी गई हेरोइन और हथियारों के जब्त किए जाने के बाद दुश्मन देश परेशान है. उन्होंने बताया, ‘‘इसी साल 200 से अधिक बार ड्रोन के सीमा पार से आने की घटना हुई और गत एक महीने में ही कई ड्रोन मार गिराए गए और हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए.’’
आप सरकार पर कानून नहीं संभालने का आरोप
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आप सरकार पर कानून व्यवस्था संभालने में असफल होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफे की मांग की. शिअद प्रवक्ता दलजीत चीमा ने कहा, ‘‘आज के हमले ने पंजाबियों को स्तब्ध कर दिया है. राज्य के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि मान नीत आप सरकार के आठ महीने के शासन में दूसरी बार आरपीजी हमला हो रहा है.’’
बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से असफल हुई है. आरपीजी हमले और हाल में जालंधर में कपड़ा व्यापारी की हत्या का संदर्भ देते हुए चुघ ने कहा कि मान को अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करने में ‘नाकाम’ होने पर राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. चुघ ने कहा कि अगर मान सीमावर्ती राज्य की कानून व्यवस्था को संभाल नहीं सकते तो अपने पद से इस्तीफा दे दें.
ये भी पढ़ें: Sukhvinder Singh Sukhu: हंगामा, नारेबाजी और विरोध...ऐसे सुखविंदर सिंह सुक्खू का हिमाचल CM के लिए फाइनल हुआ नाम