कोरोना: दिल्ली में दूसरे दौर की Sero Report, 28 फीसद लोगों में एंटी बॉडीज का हुआ निर्माण
दिल्ली सरकार ने सेरो रिपोर्ट के बाद अगले सर्वे पर काम शुरू कर दिया है.20 अगस्त को प्रस्तावित मीटिंग में सैंपल के आकार पर चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में अगस्त के पहले हफ्ते में किए गए दूसरे दौर के सेरो की सर्वे रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ पॉजिटिव पाए गए 28.35 फीसद लोगों में एंटी बॉडीज का निर्माण हुआ.
दूसरे दौर की सेरो रिपोर्ट सार्वजनिक
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं ने डेटा प्रिसिंपल स्वास्थ्य सचिव विकरम दत्त को पेश कर दिया है. वायरस संक्रमण को मालूम करने के लिए 11 जिलों से 15 हजार सैंपल इकट्ठा किए गए थे. उसके बाद सैंपल का सरकार की तरफ से अधिकृत 18 लैब में मुआयना किया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लैब ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. डेटा संकलन के बाद हमने पाया कि जिन लोगों का दूसरे दौर में टेस्ट किया गया उनमें बीमारी का 28.35 फीसद संक्रमण पाया गया. सबसे ज्यादा संक्रमण की रिपोर्ट मध्य जिले से दर्ज की गई है."
अगले सर्वे के लिए 20 अगस्त को होगी मीटिंग
उन्होंने बताया कि अगले सर्वे पर काम शुरू कर दिया गया है. इस सिलसिले में 20 अगस्त को मीटिंग प्रस्तावित की गई है. मीटिंग में सैंपल के आकार पर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि जुलाई में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया था कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हर महीने की पहली से पांच तारीख तक पूरे दिल्ली में सर्वे करेंगे. जिससे सरकार को संक्रमण की पहचान कर बचाव और प्रबंधन के लिए नीतियां बनाना मददगार साबित होगा. दिल्ली सरकार ने परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के पहले सर्वे नतीजों की घोषणा के बाद फैसला लिया था. पहले सेरो सर्वे को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की ओर से कराया गया था. इस दौरान दिल्ली के सभी 11 जिलों को मिलाकर कुल 21 हजार 387 सैम्पल लिए गए थे. सैम्पल में पाया गया कि इनमें से 22.86 फीसद लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे.
कोरोना का असर: दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती, DMRC ने जारी किया आदेश