Sonali Phogat Murder Case: अब सामने आएगा सोनाली हत्याकांड का राज? CCTV फुटेज और DVR गायब करने वाले हिरासत में
Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में पुलिस ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चुराकर भागने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है.
Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड मामले में पुलिस ने फार्म हाउस (Farm House) से डीवीआर (DVR), लैपटॉप (Laptop) और कुछ कागजात चुराकर भागने वाले ऑपरेटर शिवम (Shivam) को हिरासत में ले लिया है. शिवम पर आरोप है कि वो सोनाली की हत्या के बाद फार्म हाउस में लगे 12 सीसीटीवी कैमरो (CCTV Camera) की डीवीआर लेकर फरार हो गया था.
बताया जा रहा है कि, पिछले एक हफ्ते से पुलिस शिवम की तलाश में हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही थी. वहीं, अब ताजा जानकारी के मुताबिक शिवम को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, सोनाली फौगाट के भाई हिसार के सदर थाने आज पहुंचे हैं जहां से वो पुलिस के साथ सोनाली के फार्म हाउस जाएंगे. यहां पुलिस की टीम जांच करेगी.
सोनाली के पास 100 करोड़ की थी संपत्ति
दरअसल, सोनाली फोगाट के पास करीब 100 करोड़ की संपत्ति है. सोनाली के रिश्तेदारों का कहना है कि 6 एकड़ में सोनाली का फार्म हाउस और रिसॉर्ट बना हुआ है. वहीं, अब सोनाली की हत्या के बाद माना ये जा रहा है कि उनके पीए की इस दौलत पर नजर थी.
परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग
बता दें, सोनाली फोगाट के परिवार ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. सीबीआई जांच को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी चिठ्ठी लिखी है. हालांकि, गोवा के मुख्यमंत्री न फिलहाल सीबीआई जांच के लिए इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें.
Explained: कभी फाइव स्टार रिजॉर्ट तो कभी पिकनिक, जानें कब-कब दिखी इंडियन पॉलिटिक्स की 'डर्टी पिक्चर'