बेंगलुरू: नये साल के अवसर को देखते हुए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 31 दिसंबर शाम छह बजे से 1 जनवरी की सुबह छह बजे तक धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है. दरअसल, ब्रिटेन से कोरोना के नये वेरिएंट मामलों ने देश में दस्तक दे दी है. कर्नाटक में भी इस नए वेरिएंट के मामले सामने आये है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने नये साल के मौके पर सख्ती दिखाते हुए धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है.


बेंगलुरु का एमजी रोड, चर्च स्ट्रीट, ब्रिगेड रोड, कोरामंगला और इंदिरानगर में आमुमन इस समय काफी रौनक होती है. लोग नए साल पर हजारों की संख्या में जमा होकर साल का स्वागत करते हैं. लेकिन इस साल जहां कोरोना ने हर त्योहार को फीका कर दिया है. वहीं नए साल पर नियम सख्त रखे गए है. खास तौर पर तब जब देश में अब नए वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है.


इन सभी इलाकों को 'नो मैन जोन' बनाया जा रहे है. जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए है जिससे नजर रखी जा सकें. कोई शख्स नियम का उल्लंघन करता है तो इन कैमरों के जरिए वे पुलिस की निगाह में रहेगा. आपको बता दें, राज्य में नए वेरिएंट के कुल 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन अभी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता. पुलिस ने लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की है.


यह भी पढ़ें.


नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद नहीं कर पाएंगे एग्जिट


Oxford Vaccine: क्या आज मिलेगी देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी? सीरम के आवेदन पर एक्सपर्ट पैनल की बैठक