नई दिल्लीः जम्मू जिले के निवासियों के लिए राहत की खबर आई है. जम्मू से धारा 144 हटा ली गई है और कल से जम्मू के स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे. जम्मू कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार के आदेश के मुताबिक जम्मू से धारा 144 हटाई जा रही है और यहां कल यानी 10 अगस्त से स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान सामान्य तौर पर खोले जाएंगे.


दरअसल जम्मू-कश्मीर में कई दिनों से धारा 144 लागू है. जम्मू में 5 अगस्त को धारा 144 लगाने का आदेश दिया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया गया. स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षिणिक संस्थान बंद थे.


आज घाटी में शांति के साथ जुमे की नमाज हुई. सुरक्षा बलों के जवानों ने बच्चों और महिलाओं को दूध, ब्रेड और बिस्किट बांटे. वहीं दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल और एनएसए ने भी आम लोगों से मुलाकात की.






दरअसल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शाषित प्रदेश बनाने का प्रस्ताव 5 अगस्त यानी बीते सोमवार को राज्यसभा में रखा गया और इसे वहां से पास किया गया. वहीं लोकसभा में 6 अगस्त को इस प्रस्ताव को रखा गया और इसे 370 वोटों से पास कर दिया गया. इसके विरोध में लोकसभा में 70 वोट पड़े थे. इसके पास होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शाषित प्रदेश बन गए हैं.



सरकार के इस कदम से पहले ही जम्मू-कश्मीर में हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा चुकी थी जिसको लेकर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एतराज जताया था. सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर सहित देश के लोगों को ये अंदेशा हो गया था कि केंद्र सरकार इस राज्य के लिए कुछ बड़ा करने जा रही है.


अयोध्या मामलाः SC ने ठुकराई सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील की अपील, हफ्ते में 5 दिन ही होगी मामले की सुनवाई


क्या कल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मे राहुल गांधी का आख़िरी दिन होगा?


जेल में ही रहेगा गुरमीत राम रहीम, पेरोल की अर्जी हुई खारिज


शिवसेना ने कहा- पाकिस्तान का कूटनीतिक संबंधों में कमी लाने का फैसला महत्वहीन, वह और कर क्या सकता है ?