नई दिल्ली: खुफिया‌ एजेंसियों ने सुरक्षाबलों के काफिलों पर हमलों को लेकर एक बार फिर जारी अलर्ट किया‌ है. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि आतंकी सुरक्षा बलों के काफिले पर हमले की फिराक में हैं. इसे लेकर विशेष रूप से उत्तरी कश्मीर के बारामूला और बडगाम के लिए सुरक्षाबलों को आगाह किया गया है.


अलर्ट जारी करते हुए इंटेलीजेंस एजेंसियों ने कहा कि हिजबुल मुजाहिद्दीन ने नए आतंकियों की भर्ती के लिए शर्त रखी है. इस शर्त के मुताबिक किसी भी युवक की भर्ती तभी होगी जबकि वो पहले किसी आतंकी हमले को अंजाम देगा. बता दें कि खुफिया‌ एजेंसियां समय समय पर सुरक्षा की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी करती रहती है.


बता दें जम्मू कश्मीर में 16 और 17 जून को हुई अलग-अलग आतंकी घटनाओं में एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो चुके हैं. इन हमलों में शहीद तीन जवानों अमरजीत, अजीत साहू और अनिल कुमार को आज दी जाएगी आखिरी विदाई. जबकि कल मेरठ में शहीद मेजर केतन शर्मा के अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी थी. पुलवामा में हमले से पहले भी खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था.