दिल्ली: खालिस्तानी संगठन ने दी एयरपोर्ट समेत कई जगहों को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गई
खुद को सिख फॉर जस्टिस का महासचिव बताने वाले गुरपतवंत सिंह ने गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से लंदन की फ्लाइट AI 111 और AI531 को रोकने की धमकी दी.
नई दिल्ली: खालिस्तानी संगठनों ने दिल्ली एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर धमाकों की धमकी दी है. खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस ने डीसीपी एयरपोर्ट राजीव रंजन का फोटो लगाकर उन्हें फेस ऑफ टेरर घोषित किया. इसके साथ ही खालिस्तनी संगठन की धमकी के बाद एयरपोर्ट समेत अनेक अहम जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
खालिस्तानी संगठन ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया. इस खुद को सिख फॉर जस्टिस का महासचिव बताने वाले गुरपतवंत सिंह ने गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से लंदन की फ्लाइट AI 111 और AI531 को रोकने की धमकी दी.
इस ट्वीट के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट एक्टिवेट हो गई. सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है. मंगलवार को सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर एक बैठक भी की.
दिल्ली एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने कहा, ''हमने पिकेट्स की संख्या बढ़ा दी है और एयरपोर्ट में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. सादा कपड़ों में भी दिल्ली पुलिस के हथियारबंद जवान एयरपोर्ट पर तैनात हैं.''