Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस समय जम्मू कश्मीर में हालात बेहतर हो रहे हैं. अमरनाथ यात्रा की तैयारियां हम कर रहे हैं, लेकिन इसे आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा है कि आतंकियों की गीदड़ भभकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि हमारी पूरी तैयारी है और श्रद्धालु बेखौफ होकर आएं. साल की अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है लेकिन इस यात्रा से पहले ही इस यात्रा की सुरक्षा को लेकर एजेंशिया अलर्ट पर हैं.
धमकी भरे खत जारी कर चुके हैं कई आतंकी गुट
दरअसल इस बार की यात्रा को लेकर प्रदेश में सक्रिय कई आतंकी गुट धमकी भरे खत जारी कर चुके हैं. करीब 2 साल के अंतराल के बाद इस बार की अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर रक्षाबंधन तक चलेगी. इस यात्रा को लेकर शुरू हुए पंजीकरण से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार की यात्रा में भोले के भक्तों का जोश चरम पर है, क्योंकि इस बार यात्रा 2 साल बाद हो रही है. ऐसे में भक्त बड़ी संख्या में आकर पवित्र शिवलिंग के दर्शन करना चाहते हैं.
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भक्तों का यह उत्साह आतंकियों को नागवार गुजर रहा है. प्रदेश में सक्रिय कई आतंकी संगठन इस यात्रा को लेकर धमकी भरे खत जारी कर चुके हैं. वहीं पुलिस प्रशासन भी आतंकी संगठनों के इस कदम को बोखलहट बता रहे हैं. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह की मानें तो इस बार की अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और जो आतंकी संगठन इस तरह की धमकी जारी कर रहा है, उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा.
हालांकि अमरनाथ यात्रा शुरू होने में काफी समय है, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी अभी से सड़कों पर देखी जा सकती है. जम्मू में आतंकियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह विशेष नाके लगाए जा रहे हैं और वाहनों की चेकिंग पर जोर दिया जा रहा है. वही बॉर्डर पर भी सुरक्षा बल मुस्तैद है.
यह भी पढ़ें-