नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की सिक्योरिटी को वाई प्लस से बढ़ाकर जेड कर दिया गया है. ये सुरक्षा घेरा पश्चिम बंगाल के लिए है. राज्य में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव शुरू होने हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे को Y+ कैटगरी की सुरक्षा दी थी.


जेड श्रेणी की सुरक्षा में चार से पांच एनएसजी कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं. इसमें दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं.


करीब दो दशक बाद चुनाव लड़ रहे हैं मुकुल रॉय


इस बार बीजेपी ने मुकुल रॉय को कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. मुकुल रॉय लगभग दो दशक के बाद चुनावी मैदान में उतरे हैं. कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र नदिया जिले में पड़ता है. यहां मतुआ समाज के मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है. इससे पहले वह 2001 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव हार चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल रॉय रेल मंत्री भी रह चुके हैं.


West Bengal Opinion Poll 2021: ममता बनर्जी, दिलीप घोष, मुकुल रॉय और अधीर रंजन चौधरी CM के लिए पसंद कौन? सर्वे में जानें