Security Breach in Lok Sabha: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और ऐसे में लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी. इस दौरान इन लोगों ने स्मोक स्टिक जलाई जिसके बाद पूरी लोकसभा में धुंआ-धुआं नजर आने लगा. हालांकि बाद में संसद के सुरक्षाकर्मियों ने इन दोनों को हिरासत में लेते हुए स्मोक स्टिक को जब्त कर लिया. 


दोनों आरोपियों में से एक का नाम सागर है वहीं दूसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. ये लोग स्मोक कैंडल जूतों में छिपाकर लाए थे. जो स्प्रे किया गया, उससे सुरक्षाकर्मियों को बारूद की गंध आई. इन दो विजिटर्स का मैसूर के सांसद का रेफरी पास बना हुआ था. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुंची है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. 






कूदने वाले शख्स को सांसदों ने पकड़ा


सांसद मनोज कोटक और मलुक नागर ने इन दोनों युवकों को पकड़ा था, उसके बाद सुरक्षा कर्मी ने उन पर काबू पाया. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मलुक नागर ने कहा, "जहां पर हम लोगों की सीट है उससे थोड़ा ऊपर हटके दर्शक दीर्घा है जहां पर ये लोग बैठे हुए थे. इस समय शून्य काल चल रहा था और वो खत्म होने वाला था. अचानक से धड़ाम की आवाज आई. ऐसे में मुझे लगा किसी का पैर फिसल गया और वो गिर गया है. जैसे ही ऊपर की तरफ देखा तो एक और ऊपर से कूदा. उसके बाद समझ आ गया कि इन लोगों का इंटेशन सही नहीं है."


उन्होंने आगे बताया, “ये लोग चलने के बजाय सीटों से जंप करके भाग रहे थे. हम 6-7 सांसद इन लोगों को पकड़ने के लिए भागे तो ये लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि हमारे पास मत आओ, तानाशाही नहीं चलेगी. इस तरह के नारे लगाने लगे. पास गए तो उसने जूता निकाला. हम लोगों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई शुरू की तो उधर से धुंआ निकलना शुरू हो गया.”


दानिश अली ने क्या कहा?


मामले पर लोकसभा सांसद दानिश अली ने कहा, “जब वो कूदे तो पूरा धुआं-धुआं हो गया. जब सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी तलाशी ली गई तो उसमें एक पास निकला. जिसमें एक हमलावर का नाम सागर शर्मा है. वो मैसूर के सांसद प्रताप के गेस्ट के रूप में अंदर आया था.”


इस बीच, इसी तरह की एक घटना संसद के बाहर ट्रांसपोर्ट भवन के पास भी हुई. जहां पर एक 42 साल की महिला नीलम और 25 साल के अमोल शिंदे को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये लोग भी परिवहन भवन के बाहर पीले रंग की स्मोक कैंडल जला रहे थे.


'धुआं चिंता का विषय नहीं'


सदन में सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है." वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने इसे आतंकी घटना करार दिया है. उन्होंने कहा, "ये आतंकी घटना है. पन्नू ने धमकी भी दी थी. हमलावर नारे लगा रहे थे, तानाशाही नहीं चलेगी."


ये भी पढ़ें: 'PoK और अक्साई चीन कब वापस लाएंगे?', लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने पूछे ये सवाल तो अमित शाह ने दिया ये जवाब