Rajib Banerjee Security Withdrawan: पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता राजीव बनर्जी (Rajib Banerjee) की जेड कैटगिरी की सुरक्षा वापस ले ली गई है. बीजेपी में रहते हुए उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की तरफ से यह सुरक्षा दी गई थी. बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी (TMC) छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले राजीव बनर्जी अक्टूबर में फिर से ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को ज्वाइन कर लिया था.
राजीव बनर्जी की सुरक्षा ऐसे वक्त पर बढ़ाई गई थी जब वह बीजेपी में थे और पिछले साल बंगाल दौरे के वक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला हुआ था. उस हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय को जेड श्रेणी कि सुरक्षा और बुलेटप्रूफ कार दी गई थी. जबकि, शुभेंदु अधिकारपी को भी जेड सिक्योरिटी दी गई थी.
हालांकि, बाद में राजीव बनर्जी ने टीएमसी का दामन थाम लिया. राजीव बनर्जी उस वक्त बीजेपी में जाने को अपनी गलती बताते हुए कहा था कि मैं अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने दोबारा पार्टी ज्वाइन करने की इजाजत दी.